President Draupadi Murmu Jharkhand Visit: 24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, देवघर के 6 इलाके रेड जोन घोषित
23 और 24 मई को देवघर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक छह इलाकों को रेड जोन घोषित किया है. इनमें एयरपोर्ट, पांडे मोड़, कुंडा मोड़, टावर चौक, बाबा वैद्यनाथ मंदिर और परिसदन भवन शामिल हैं.
Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी. बता दें कि, द्रौपदी मुर्मू सबसे पहले देवघर पहुंचेंगी और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए देवघर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजाम किए हैं. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने 23 और 24 मई को देवघर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक छह इलाकों को रेड जोन घोषित किया है. इनमें एयरपोर्ट, पांडे मोड़, कुंडा मोड़, टावर चौक, बाबा वैद्यनाथ मंदिर और परिसदन भवन शामिल हैं.
बता दें कि, यहां 2000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी सादे वर्दी में भी जगह-जगह मौजूद रहेंगे. बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद राष्ट्रपति रांची रवाना होंगी. वहां नए हाई कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर परिसदन से मंदिर तक साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वहीं अगले दिन 25 मई को राष्ट्रपति खूंटी में आयोजित आदिवासी महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.
26 मई को राजभवन में लोगों से करेंगी मुलाकात
इसके बाद वे रांची के नामकुम में आयोजित आइआइटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन 26 मई को राजभवन में ही गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद ऐ राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा की जवाबदेही एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल को दी गयी है. जबकि अलग-अलग जिलों में आयोजित हर एक कार्यक्रम के लिए चार आइएएस अफसरों की तैनाती की गयी है. हालांकि, इस बार राष्ट्रपति मुर्मू के उलीहातू बिरसा जन्मस्थली जाने का कार्यक्रम फिलहाल अभी तय नहीं है.