Jharkhand CM Hemant Soren Vote For Presidential Election 2022: देश के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल पूरा होने वाला है. देश के नए राष्ट्रपति के लिए आज से देशभर में चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में आम जनता वोट नहीं करती है, बल्कि जनता के जरिए चुने गए विधायक मतदान करते हैं. राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए (NDA) ने द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं यूपीए (UPA) की तरफ से यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर विधायकों ने वोट देना शुरू कर दिया है. 26  जुलाई को परिणाम आएगा. 


सीएम हेमंत सोरेन ने डाला वोट 
झारखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर मतदान में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी वोट डाला है. सबसे पहले बीजेपी के अनंत ओझा ने वोट डाला. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी समेत सभी 26 विधायक बस में सवार होकर वोट डालने के लिए पहुंचे. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. विधानसभा के न्यायाधिकरण हॉल में मतदान की व्यवस्था की गई है. आजसू के सुदेश महतो ने भी अपना वोट डाला है. 




जानें क्या कहते हैं समीकरण 
झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों के गणित की बात करें तो यहां के एक विधायक के वोट का मूल्य 176 और एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है. झारखंड में बीजेपी के 26 विधायक हैं, जबकि लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की संख्या 14 है. इस तरह राज्य में बीजेपी के पास कुल 14,376 मूल्य के वोट हैं. इसी तरह एनडीए के घटक दल आजसू के पास 2 विधायक और एक सांसद हैं. आजसू के कुल वोटों का मूल्य 1052 है. इस तरह से एनडीए के पास कुल 15,428 मूल्य के वोट हैं. झामुमो के पास 30 विधायक और 3 सांसद हैं, जिनके कुल वोटों का मूल्य 7380 है. इसके अलावा बरकट्ठा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक अमित यादव ने भी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान की घोषणा की है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: BJP के 'ऑपरेशन कमल' का अगला निशाना है झारखंड, बदल सकते हैं सत्ता के समीकरण 


Free Electricity: Jharkhand सरकार ने पूरा किया वादा, 100 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्त, कैबिनेट ने दी मंजूरी