JMM Support Draupadi Murmu in Presidential Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एनडीए (NDA) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है. पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने 14 जुलाई की शाम इस आशय का पत्र जारी किया है. जेएमएम की इस घोषणा को कांग्रेस (Congress) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. झारखंड में जेएमएम की अगुवाई में गठबंधन सरकार चल रही है, जिसमें कांग्रेस और राजद (RJD) भी शामिल हैं. जेएमएम आज की तारीख तक यूपीए में साझीदार पार्टी के रूप में जानी जाती है. अब कांग्रेस और राजद से अलग हटकर जेएमएम (JMM) के इस स्टैंड के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में राज्य में नए राजनीतिक समीकरण विकसित हो सकते हैं.
द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्णय
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने पार्टी के सांसदों और विधायकों के नाम जारी आदेश में कहा है कि, ''श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आदिवासी महिला और झारखंड की पूर्व राज्यपाल हैं. आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाले है. सम्यक विचार के बाद पार्टी ने श्रीमती मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है. सभी सांसदों और विधायकों को पार्टी के इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.''
द्रौपदी मुर्मू ने मांगा था समर्थन
गौरतलब है कि, विगत 4 जुलाई को राष्ट्रपति पद की एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. इस मुलाकात के वक्त केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे थे. मुर्मू का JMM नेताओं ने बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था. तब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उनके समर्थन की घोषणा नहीं की थी, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसका संकेत दे दिया था.
हुई थी JMM की बैठक
इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का स्टैंड तय करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसदों, विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें ज्यादातर ने द्रौपदी मुर्मू के प्रति समर्थन की राय व्यक्त की थी. हालांकि, सर्वसम्मति नहीं बनी थी तब इस संबंध में निर्णय के लिए पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अधिकृत किया गया था.
ये भी पढ़ें: