Presidential Election 2022 Yashwant Sinha Files Nomination: राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के नामांकन दाखिल करने के मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अनुपस्थिति विपक्षी खेमे में आई दरार का संकेत देती दिख रही है. सोमवार को जब यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन भरा तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सहित 16 विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता उनके साथ थे. झारंखंड मुक्ति मोर्चा और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया जो विपक्षी दलों के भीतर दरार का संकेत देती है.


दुविधा में JMM
द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की तरफ से उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद से झामुमो पसोपेश में पड़ गई है. सूत्रों ने कहा कि ओडिशा की संथाली द्रौपदी मुर्मू को झामुमो घरेलू राजनीति के कारण नजरअंदाज नहीं कर पा रही है. झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में झामुमों का बड़ा आधार है. हालांकि, झामुमो राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन में है, लेकिन उसने सिन्हा के नामांकन दाखिल करने से खुद को दूर रखना चुना. 


द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह दाखिल किया था नामांकन
बीजेपी नीत एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और गठबंधन सहयोगियों के नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. मुर्मू के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Political Crisis: BJP नेता ने कही बड़ी बात, बोले- 'पार्टी में उद्धव जी और उनके पुत्र ही रह जाएंगे'    


Elephant Rescue: भिंडी खाने की लालच में रात के समय गहरे गड्ढे में गिरा हाथी, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बची जान