PM Narendra Modi Offers Prayers at Baba Baidyanath Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड (Jharkhand) के देवघर में नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Deoghar International Airport) और देवघर एम्स (AIIMS) राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड में हाईवे, रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, गैस बॉटलिंग प्लांट सहित 16 हजार 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन-शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया.


लोग 'मोदी-मोदी' के नारे
प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान सड़क के दोनों ओर लोग कतार में उनके इंतजार में खड़े थे, जिनमें से अधिकतर ने भगवा वस्त्र पहन रखे थे. मोदी भीड़ की ओर हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रोडशो के पूरे मार्ग को बैनरों और पोस्टरों से सजाया गया है. इस दौरान लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे और प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पवर्षा कर रहे थे.


पीएम मोदी ने बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने  भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वो यहां पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा.






योजनाएं झारखंड की तकदीर बदलेंगी
इस पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि परियोजनाएं झारखंड की तकदीर बदलेंगी. इनके जरिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की सोच को साकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा. 


ये भी पढ़ें:


PM Modi ने देवघर एयरपोर्ट राष्ट्र को किया समर्पित, सामरिक नजरिए से भी बेहद अहम होगा ये हवाई अड्डा 


PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, CM सोरेन बोले- PM मोदी ने पूरा किया सपना