Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' के सीन और डायलॉग्स को लेकर झारखंड में भी विरोध हो रहा है. साथ ही सनातन धर्म से जुड़े लोगों का मानना है कि इस फिल्म में दिखाए गए कैरेक्टर भगवान राम और माता सीता एवं भगवान हनुमान के कैरेक्टर से मैच नहीं कर रहा है. ऐसे में हजारीबाग जिले में भी आज लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया है. साथ ही इसे बॉयकॉट और बैन करने की मांग की है.
दरअसल, लोगों का कहना है कि, भगवान की इस फिल्म के माध्यम से बेइज्जती की जा रही है. लोगों का विरोध प्रदर्शन डायलॉग को लेकर भी है. लोगों का कहना है कि जिस डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है वैसी भाषा का इस्तोमाल कभी भी हनुमानजी नहीं कर सकते हैं. इससे हिंदू जनभावना को ठेस पहुंच रही है. बता दें कि, लोगों ने अजीबोगरीब तरीके से विरोध किया.
नकली रावण पर की चप्पलों की बरसात
हजारीबाग में लोग नकली रावण को टैंपू पर लेकर निकले और रावण ने जो फोटो की माला पहनी थी उसमें आदिपुरुष फिल्म में काम करने वाले एक्टर एक्ट्रेस की फोटो छपी हुई थी. इस दौरान लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला और लोगों ने बनाए गए कटआउट पर चप्पलों की बरसात कर दी. लोगों ने एक साथ फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की. साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि सिनेमा घरों में जाकर इस फिल्म को न देखें .
किस वजह से हो रहा है विवाद
रामायण की कहानी पर बनी फिल्म आदिपुरुष में किरदारों के लुक और पहनावे की वजह से विवाद खड़ा हो गया है और लोगों का कहना है कि इससे हिंदू धर्म के पावन ग्रंथ के किरदारों का अपमान होता है. खासकर, फिल्म में सैफ अली खान के रावण वाले लुक को लेकर सबसे ज्यादा बखेड़ा खड़ा हुआ है. इसके साथ ही, हनुमान जी के पहनावे में चमड़े का वस्त्र देखकर भी नाराजगी व्यक्त की जा रही है. लोगों का कहना है कि राम, रावण और हनुमान का लुक और पहनावा बेहद गलत है.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व DIG राजीव रंजन BJP में शामिल, कहा- 'राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच'