BJP Target CM Hemant Soren: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने पिछले दिनों भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने मणिपुर (Manipur) की घटना पर अपसोस जताते हुए वहां के मुख्यमंत्री और कानून वेवस्था पर सवाल उठाया था. इसके बाद अब प्रदेश बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. 


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने कहा  "सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति महोदया को पत्र तो लिख दिया, लेकिन रुबिका पहाड़िन जिसके दिलदार ने उसके कई टुकड़े कर डाले. इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोन क्यों रह गए. अंकिता को शाहरुख ने जिंदा जला डाला. दुमका में आदिवासी बच्ची की रेप और हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया जाता है, लेकिन सीएम कुछ नहीं बोलते. आश्रम में एक साध्वी के साथ रेप हो जाता है. यही नहीं रांची में नाबालिक लड़कियों के साथ बलात्कार जैसे घटनाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोन क्यों हैं."


बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री को इन बच्चियों की दर्द और चीत्कार नहीं सुनाई देती. मुख्यमंत्री को अपने पत्र पर मणिपुर के साथ-साथ बिहार के बेगूसराय की घटना का जिक्र कर देना चाहिए था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा "मुख्यमंत्री को ऐसी राजनीति करने से पहले शर्म करनी चाहिए." वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल  मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थोड़ी और हिम्मत दिखाएं और अपनी पापो की पोटली भी खोलें. 


यही नहीं बाबूलाल मरांडी ने पूछा कि झारखंड में जो महा लूटपाट मची है. क्या उस पर भी सीबीआई जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे. संस्थाल परगना में घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा है. क्या इस सम्बंध में भी मुख्यमंत्री केंद्र से जांच करवाने को लेकर बात करेंगे? आदिवासियों के आशित्व को बचाने को लेकर क्या वो एनआरसी का समर्थन करेंगे? बंगाल में भी एक महिला के साथ दरीदगी हुई है. क्या इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री कुछ बोलेंगे?


Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर शिल्पी नेहा तिर्की का BJP पर निशाना, बोलीं- 'देश में ऐसी चीजों को देख लिया कि तालिबान...'