Raghubar Das News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. उनके इस्तीफे के बाद मिजोरम के गवर्नर हरी बाबू कांभांपती को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है.


दरअलस, रघुवर दास बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने साल 2014 से 2019 तक सीएम के रूप में काम किया है. साथ ही रघुवर दास पांच बार जमशेदपुर ईस्ट से विधायक रह चुके हैं.


पिछले साल बनाए गए थे गवर्नर
रघुवर दास को 18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्हें 31 अक्टूबर 2023 को राजभवन, भुवनेश्वर के न्यू अभिषेक हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश माननीय डॉ. न्यायमूर्ति विद्युत रंजन सारंगी द्वारा ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई थी.


इस बार बहू ने जीता चुनाव
वहीं 2024 के विधानसभा चुनाव में उनकी बहू पूर्णिमा साहू ने उनकी परंपरागत सीट जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के अजय कुमार को करीब 42 हजार वोटों के अंतर से हराया है.


बीजेपी के फाउंडर मेंबर में होती है गिनती 
रघुवर दास का नाम उन कद्दावर नेताओं में आता है जो बीजेपी के फाउंडर मेंबर थे. दास 1977 में जनता पार्टी में शामिल हुए, इसके बाद साल 1980 में उन्होंने संस्थापक सदस्य के रूप में बीजेपी की सदस्यता ली. उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विभिन्न पदों पर काम किया.


कभी नहीं हारा चुनाव
रघुवर दास आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं 1995 से जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. पहले बिहार और बाद में झारखंड विधानसभाओं के लिए दास चुने गए, इस दौरान उन्होंने कभी चुनाव नहीं हारा.


ये भी पढ़ें


झारखंड में महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा, क्रिसमस पर राज्यकर्मियों को सोरेन सरकार का बड़ा तोहफा