Defamation Case: राहुल गांधी की सजा के खिलाफ झारखंड विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी
Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी देखकर बीजेपी विधायकों ने भी आसन के करीब पहुंचकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी अभिव्यक्ति की आजादी छीनने की कोशिश कर रही.
Jharkhand Politics: गुजरात की एक कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा दिये जाने पर विरोध जताते हुए कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में हंगामा किया और इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस विधायक सदन में आसन के निकट आ गये और ‘‘बीजेपी की हिटलरशाही नहीं चलेगी’’ जैसे नारे लगाए. इस बीच बीजेपी विधायकों ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आसन के समीप पहुंच गये.
कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने विधायकों से अपनी सीटों पर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. दोपहर करीब 12.35 बजे सदन की बैठक फिर से शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस विधायकों के हंगामे के कारण सिर्फ दस मिनट बाद इसे फिर से दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. गुजरात में सूरत की एक कोर्ट ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई.
कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती दे सकें. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में तारांकित प्रश्न में इस मुद्दे को उठाया और बीजेपी की निंदा की. कांग्रेस विधायक ने कहा कि क्या लोकतंत्र में आवाज उठाना गुनाह है. बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया और देश में अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है. इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी, हम इसकी निंदा करते हैं. यादव के समर्थन में अन्य कांग्रेस नेता भी आसन के निकट पहुंच गये. इस बीच, बीजेपी विधायक भी कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के निकट पहुंच गये.
ये भी पढ़ें: Giridih News: पुलिस के बूट से कुचलकर चार दिन के नवजात की हुई मौत? CM सोरेन ने दिए जांच के आदेश