Dhanbad News: राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने धनबाद में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता झंडा और हाथ में तख्ती लेकर कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने यहां झारखंड- बंगाल बॉर्डर स्थित मैथन टोल पर घंटों जाम लगाए रखा. जिससे घंटों वाहनों कि लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान मैथन थाना पुलिस के साथ निरसा के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.


झारखंड बंगाल बॉर्डर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग क्यों हुआ जाम


धनबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह और युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मैथन स्थित टोल पहुंचे और लगभग एक घंटे तक कोलकाता दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन को बाधित किएरखा. जाम के कारण राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं. संतोष सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने गौतम अडानी के साथ केंद्र सरकार की सांठगांठ पकड़ ली है. इसलिए पूछा जा रहा है कि गौतम अडानी के खाते में बीस हजार करोड़ रुपये किसके हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बोलते नहीं हैं. संसद में भी इस प्रश्न को हटा दिया गया और एक साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई. उसके दूसरे दिन ही सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेज दिया गया. जिस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, आज उसकी सुरक्षा खतरे में है. पहले बीजेपी सरकार वैसे लोगों का सरकारी आवास खाली नहीं कराती जो न तो सांसद हैं और न ही उनके परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है.


सरकार को शहीदों के परिजनों से नहीं अडानी से लगाव 


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी देश के लिए शहीद हो गईं, लेकिन बीजेपी सरकार को शहीदों के परिजनों से नहीं बल्कि अडानी जैसे काले धन वालों के साथ लगाव है. जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब जनता देगी. देश की जनता महंगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त है और देश के प्रधानमंत्री गौतम अडानी के साथ व्यस्त हैं. संतोष सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है, संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कांग्रेस इसका विरोध करती है.


क्या कहते हैं निरसा के एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार


दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम किए जाने के मुद्दे पर निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि कांग्रेसियों द्वारा टोल नाका को जाम कर दिया गया था. सूचना पर पुलिस बल के सहयोग से सभी को समझा-बुझाकर थाने ले आया गया. उसके बाद सभी को छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया गया था, लेकिन जल्द ही जाम हटाकर फिर वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया.


ये भी पढ़ें :- Jharkhand Politics: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का बड़ा ऐलान, कहा- 'संतोषजनक काम न होने पर बदले जा सकते हैं मंत्री'