Jharkhand ED Raid: CM हेमंत सोरेन के करीबी के ठिकानों पर ED की रेड, BJP सांसद बोले 'अगस्त पार नहीं होगा'
Ranchi News: झारखंड में ईडी का एक्शन जारी है. ईडी ने बुधवार सुबह रांची (Ranchi) में प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के ऑफिस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रेम को CM सोरेन का करीबी माना जाता है.
ED Raid In Jharkhand: अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के रांची (Ranchi) स्थित ठिकानों पर रेड की है. प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों समेत राज्य में कुल 17 जगहों पर ईडी रेड कर रही है. हरमू में प्रेम प्रकाश के जिस ठिकाने पर रेड जारी है वहां पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस संचालित था. अवैध माइनिंग को लेकर ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूर्व में पूछताछ भी की थी. प्रेम प्रकाश को सीएम हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है.
हो सकती है प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी
बता दें कि, मनरेगा घोटाला और अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच में प्रेम प्रकाश का नाम भी सामने आया था जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी और उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. अब बुधवार को अचानक ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार भी कर सकती है.
Fresh searches are being done after the interrogation of Pankaj Mishra (MLA representative of CM Hemant Soren) and others. https://t.co/xwSylGEpeU
— ANI (@ANI) August 24, 2022
'अगस्त नहीं पार होगा'
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. निशिकांत दुबे ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी, काफी सरकारी लेन देन की जानकारी. मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा.''
झारखंड में दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर @dir_ed की छापेमारी,काफ़ी सरकारी लेन देन की जानकारी । मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 24, 2022
ये भी पढ़ें: