ED Raid In Jharkhand: अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के रांची (Ranchi) स्थित ठिकानों पर रेड की है. प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों समेत राज्य में कुल 17 जगहों पर ईडी रेड कर रही है. हरमू में प्रेम प्रकाश के जिस ठिकाने पर रेड जारी है वहां पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस संचालित था. अवैध माइनिंग को लेकर ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूर्व में पूछताछ भी की थी. प्रेम प्रकाश को सीएम हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है.


हो सकती है  प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी 
बता दें कि, मनरेगा घोटाला और अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच में प्रेम प्रकाश का नाम भी सामने आया था जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी और उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. अब बुधवार को अचानक ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार भी कर सकती है.  






'अगस्त नहीं पार होगा'
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. निशिकांत दुबे ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी, काफी सरकारी लेन देन की जानकारी. मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा.''






ये भी पढ़ें:


Dumka News: एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, BJP नेता ने कही बड़ी बात


Crime News: चतरा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार