Jharkhand Weather Update: झारखंड (झारखंड) में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक 23 से 25 अगस्त तक राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) होगी. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां, मध्य यानी रांची (Ranchi), रामगढ़, गुमला (Gumla), हजारीबाग, खूंटी और बोकारो (Bokaro) के साथ साथ उत्तरी हिस्से यानी देवघर, दुमका, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी समेत बांग्लादेश और म्यांमार में लो प्रेशर जोन बनने की वजह से राज्य में बारिश हो रही है. 26 से 28 अगस्त तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. 


आम जनजीवन हुआ प्रभावित
इस बीच बता दें कि, झारखंड के आधा दर्जन जिलों में हुई लगातार भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश के दौरान अलग-अलग हादसों में अब तक 4 लोगों की मौत भी हुई है. जमशेदपुर, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और हजारीबाग में कम से कम डेढ़ सौ पेड़ धराशायी हुए हैं. 


आफत बनी बारिश
हालात ये हैं कि, रामगढ़ जिले के पतरातू में नलकारी पुल पर पानी के तेज बहाव में आधा दर्जन लोगों के बह जाने की खबर है. इनमें से 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. एक कार और 2 बाइक भी पानी के तेज बहाव में बह गई हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर चाईबासा अंचल क्षेत्र के गुटुसाई में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान गिर जाने से महिला की मौत हो गई है. जमशेदपुर में बारिश की वजह से स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. कदमा के तटीय इलाके में नाले का पानी घरों में घुस गया है जिसकी वजह से लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: सत्ता परिवर्तन की आशंकाओं के बीच राज्यपाल दिल्ली गए, चुनाव आयोग का फैसला तय करेगा हेमंत सोरने का भविष्य


Jharkhand के हजारीबाग और पलामू में डूबने से हुई 6 बच्चों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख