Jharkhand Assembly Elections: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में उन्होंने चंपई सोरेन, कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता के दावे और बयान पर अपनी बात रखी है.


झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ''चंपई सोरेन को लेकर BJP अफवाह उड़ा रही है. ऑपरेशन लोटस एक बार फिर बीजेपी का फेल कर गया. बीजेपी ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है लेकिन सफलता नहीं मिली.''


राजेश ठाकुर का चंपई सोरेन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''जेएमएम नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया, जब हटे तो मंत्री बनाया गया और इसे उन्होंने स्वीकार किया. चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जो पोस्ट किया, वह किसी और ने डाल दिया होगा." 


बन्ना गुप्ता के बयान पर क्या बोले राजेश ठाकुर?


राजेश ठाकुर ने ये भी कहा, ''बन्ना गुप्ता ने जो भी बातें कही, वो उनकी अपनी व्यथा है. वह चंपई सोरेन के साथ झारखंड सरकार में मंत्री हैं. बन्ना गुप्ता को बहुत सारी बातें पता होंगी और उसके अनुसार वो अपनी बातें कह रहे हैं. सबको अपनी बात रखने का हक है. झारखंड में BJP नीतीश कुमार को भी लेकर आ रही है. 6 सीटें देगी.''


बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के अगले कदम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चंपई सोरेन को विभीषण बताया है. 


बन्ना गुप्ता ने दावा किया है कि चंपई सोरेन के बीजेपी में ज्वाइनिंग का झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी विरोध कर रहे हैं. चंपई सोरेन अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी के साथ साठगांठ में जुटे थे, अभी भी वे हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे.


ये भी पढ़ें: झारखंड: बायोमेट्रिक अटेंडेंस के विरोध में उतरे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, लगाई पुरानी तरीके से हाजिरी