Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है. बीजेपी के कई बड़े नेता राज्य के दौरे पर हैं. इस बीच झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 52 सीटों के आंकड़े को लेकर तंज कसा है और दावा किया है कि वो प्रदेश में 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.


झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "पिछली बार, उन्होंने (बीजेपी) ने कहा था कि वे 65 का आंकड़ा पार करेंगे, लेकिन (झारखंड विधानसभा में) 25 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इस बार, वे 52 सीटों पर बढ़त बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां तक ​​​​कि 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे''.






कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का बीजेपी पर हमला


उन्होंने राज्य में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर भी हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा, ''इस बात को कहीं रिजर्व कर लीजिएगा कि 20 सीट पार करना भी उनका मुश्किल है और जिस तरह से राज्य का नेतृत्व और प्रभारी फेल हुए हैं तो निश्चित रूप से बीजेपी इस तरह की कवायद कर रही है. अपने बड़े नेताओं को सरकारी खर्चे पर भेजकर चुनाव की तैयारी कर रही है''.


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि संसदीय चुनावों में झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से 52 पर हमें बढ़त मिली थी. बीजेपी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अमनी जामा पहनाने में जुटी है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर झारखंड के दौरे पर हैं. बता दें कि बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को झारखंड चुनाव के मद्देनजर प्रभारी बनाया है. वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा को सह-प्रभारी बनाया गया है.


लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार झारखंड में सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी-आजसू पार्टी गठबंधन ने राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. 


ये भी पढ़ें:


चंपई सोरेन सरकार पर बरसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, 'झारखंड में मची है लूट, हमारे विभाग का पैसा...'