Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अटकलों के बीच कांग्रेस पार्टी ने राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने केशव महतो को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव को विधायक दल का नेता चुना गया है. इस बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर राजेश ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पद से हटाए जाने पर कहा कि "मैंने पार्टी गठबंधन को मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और पार्टी के अंतिम व्यक्ति को भी पार्टी के मूल्यों को समझाने की कोशिश की. मैंने कुछ त्वरित फैसले भी लिए जो पार्टी के लिए जरूरी थे."
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ RIMS में हजारों डॉक्टर्स का प्रदर्शन, ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा