Jharkhand Politics News: बीजेपी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि उसने चंपाई सोरेन (Champai Soren) की जासूसी कराई और फोन टैप की भी आशंका है. इस पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि BJP बहुत गंदी राजनीति कर रही है. ओछी हरकत कर रही है. बीजेपी खुद चंपाई को ट्रैप कर इधर-उधर लेकर घूम रही है और आरोप झारखंड सरकार पर लगा रही है कि जासूसी कराई जा रही, हनीट्रैप का मामला है.


राजेश ठाकुर ने दावा करते हुए कहा, ''चंपाई बता कर गए थे कि मैं दिल्ली में झारखंड भवन में ठहरुंगा लेकिन एक होटल में जाकर रुक गए. इससे पुलिस को चिंता होती है. वो मंत्री थे सरकार में. पूर्व सीएम हैं. झारखंड सरकार के खुफिया विभाग के लोग अपने स्तर से पता करते हैं कि मंत्री जिनका सरकार से वास्ता है कहीं ट्रैप में तो नहीं फंस गए हैं. यह भी पता करते हैं मंत्री को खतरा तो नहीं है. राज्य के खिलाफ कोई षड्यंत्र तो नहीं हो रहा है.''


बेवजह बवाल कर रही है बीजेपी- राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर बेवजह बवाल कर रही है. यह चोरी और सीनाजोरी वाली बात है. वहीं, पूरे मामले पर झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, ''जब लोगों को एहसास होता है कि राजनीति में वह कितने गिर गए हैं तो वो दूसरों को गलत साबित करने लगते हैं. चंपाई सोरेन की जासूसी कराई गई. दिल्ली में जिस होटल में रुके हुए थे उनके बगल के कमरे में झारखंड के खुफिया विभाग के दो अधिकारी रुके हुए थे. चंपाई से जो भी मिलने आ रहा था उसकी तस्वीरें ले रहे थे.''


पिता तुल्य व्यक्ति की हेमंत ने कराई जासूसी- प्रतुल शाहदेव
शाहदेव ने कहा कि जो भी लोग चंपाई से मिलने जा रहे थे उनके वीडियो बनाए जा रहे थे. उन अधिकारियों के कमरे में महिला भी आई थी. हनी ट्रैप की साजिश थी. शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हद कर दी. आपके जो पिता तुल्य चंपाई हैं उनकी आप जासूसी करा रहे थे.


ये भी पढ़ें- हिमंत बिस्व सरमा ने हेमंत सोरेन पर लगाया चंपाई सोरेन की मुखबिरी के आरोप, कहा- 'जब वह दिल्ली आए तो...'