(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election 2022: CM हेमंत सोरेन के निर्णय से कांग्रेस में छाई उदासी, विधायक अंबा बोलीं- सभी लोग दुखी, निभाना चाहिए गठबंधन धर्म
Jharkhand Rajya Sabha News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी ही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के महुआ माजी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.
Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव में उम्मीवार को लेकर झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री और जेएमएम (JMM) नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ सहयोगी पार्टी पार्टी कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ रही है. राज्य की बड़कागांव (Barkagaon) से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने हेमंत सोरेन पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सीट को लेकर सीएम सोरेन के फैसले से हताशा हाथ लगी है. अंबा प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से गठबंधन धर्म निभाती आई है, सभी को इसे निभाना चाहिए.
अंबा प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपना गठबंधन धर्म, अपना गठबंधन फर्ज निभाया है, चाहे किसी भी मुद्दे को लेकर, हमेशा साथ खड़ी रही है, उसको विधानसभा से पारित कराना हो या जो भी विषय पे.. हमेशा एक दो दिन पे बैठकर मैराथन बैठक हुई है, हमेशा ऐसे एपिसोड हुए हैं और कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता होने के नाते हमारे लिए बहुत हताशा महसूस करने वाली बात है कि इस तरह का..मतलब एक उधर हमारी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष आदरणीय माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी से जो बात हुई, उसके बाद इधर खुद से निर्णय हुआ...''
फैसले से पार्टी में छा गई उदासी- अंबा प्रसाद
उन्होंने कहा हेमंत सोरेन के फैसले से पार्टी के अंदर एक उदासी छा गई है, सभी लोग निराश और काफी दुखी हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ''हम उम्मीद करते हैं कि आगे जो भी मतभेद हैं या जिस वजह से ये सारी चीजें हुईं उसको ठीक किया जाना चाहिए ताकि हमारे राज्य में इसका प्रभाव न पड़े.''
बता दें कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी सांसद महेश पोद्दार झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों से सांसद हैं, जिनका कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इसी को देखते हुए यहां राज्यसभा चुनाव 10 जून को होगा.
ये भी पढ़ें-
Rajyasabha Election: जानिए कौन है महुआ माजी, जिनके नाम के एलान के बाद JMM और कांग्रेस में छिड़ी जंग