Rajya Sabha Election 2024: झारखंड से राज्यसभा की 2 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 21 मार्च को होंगे. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्य से दो राज्यसभा सदस्यों भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई को पूरा होगा, जिसके कारण इन रिक्त सीट को भरने के लिये चुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, चुनाव 21 मार्च को होगा, जबकि अधिसूचना 4 मार्च को जारी की जाएगी.


11 मार्च है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
राज्यसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है और नाम वापस लेने की तारीख 14 मार्च है. अधिकारी ने बताया कि मतदान 21 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक झारखंड विधानसभा परिसर में होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी. आयोग ने कहा, ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया की कड़ी निगरानी के वास्ते पर्याप्त कदम उठाये जायेंगे. झारखंड में राज्यसभा की कुल छह सीट हैं.


किस पार्टी के कितने हैं विधायक? 
81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं. बीजेपी के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं. 2 निर्दलीय विधायकों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाकपा (माले) का एक-एक विधायक है. एक मनोनीत सदस्य भी हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायकों में से झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक हैं. 


धीरज प्रसाद साहू और समीर उरांव का खत्म हो रहा कार्यकाल
बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल 3 मई को खत्म हो रहा है. आपको बता दें कि समीर उरांव बीजेपी के बड़े आदिवासी नेताओं में शुमार हैं. इन्हें साल 2018 में राज्यसभा सांसद चुना गया था. वहीं बात करें धीरज प्रसाद साहू की तो वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वे मूलरूप से लोहरदगा के रहने वाले हैं. धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों पर हाल ही में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. रेड के दौरान 350 करोड़ रुपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: हेलमेट नहीं पहनना पड़ा महंगा! गुमला में बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत