Ram Mandir Inauguration: जमशेदपुर के मानगो में बीजेपी नेता अभय सिंह के नेतृत्व में राजस्थान धर्मशाला से भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान राम भक्तों का जनसैलाब नजर आया. यात्रा राजस्थान धर्मशाला मानगो से शुरू होकर बबुआ सिंह अखाड़ा बजरंग बली मंदिर तक निकली गई. जिसमें राम भक्तों का उत्साह और उल्लास देखते को मिला. बच्चे,बूढ़े, महिलाएं, पुरूष सब भगवान राम की भक्ति में झूमते नज़र आए. ढोल नगाड़ों के साथ लाइट और झांकी ने चार चांद लगाने का काम किया.


‘जय श्री राम के गगनभेदी नारों से गूंज उठा शहर’
डिमना रोड, दाईगुट्टू, पुरुलिया रोड एवं मानगो के अन्य इलाकों के साथ-साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से रामभक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. झांकी में उपस्थित प्रभु राम, लक्ष्मण एवं बजरंगबली के किरदारों भी खूब जम रहे थे, श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जय श्री राम के गगनभेदी नारों से पूरा मानगो गूंज उठा रामभक्तों ने झांकी पर पुष्प वर्षा की. वहीं डीजे पर बज रहे भगवान राम के गानों पर भक्त नाचते, गाते, झूमते नज़र आए.


शोभायात्रा में रामभक्तों का जनसैलाब ऐसा था कि पूरा मानगो जैसा थम गया हो. यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित हुआ, लेकिन कार्यकरत्ताओं ने बहुत ही सुंदर तरीके से आने जाने वालों के लिए रास्ता बनाया. वैसे आने जाने वाले लोगों ने भी प्रभु राम की इस यात्रा में बिना जल्दबाजी किए अपना सहयोग दिया.


‘22 जनवरी को दीपक जलाने की अपील’ 
इस अवसर पर बीजेपी नेता अभय सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक शोभायात्रा है. जिसमें हजारों हज़ार की संख्या में रामभक्त शामिल हुए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन सभी अपने घरों में दिया जलाकर दीवाली मनाएं और अपने नजदीक के मंदिर में भी जाकर दीपक जलाएं.


अभय सिंह ने रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों का उत्साह और उल्लास देखकर यह यकीन हो गया है कि 22 जनवरी के दिन सिर्फ अयोध्या में ही नहीं अपितु पूरे देश में दीवाली मनाई जाएगी. 


‘रामभक्तों का सपना साकार हुआ’
बीजेपी नेता ने राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले राम भक्तों को नमन करते हुए कहा कि आज उन सभी रामभक्तों का सपना साकार हुआ है जिन्होंने प्रभु राम के लिए बलिदान दिया हमें उनके बलिदानों को कतई नहीं भूलना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से भक्तों ने इस यात्रा को राममय बनाया है और जिस हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए इससे हृदय प्रफुल्लित हो गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab School Closed: पंजाब में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल, भीषण ठंड की वजह से फैसला