Ram Navami 2023: रामनवमी को लेकर रांची में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, रंग में भंग डालने वालों पर होगी सख्ती
Ram Navami 2023 Date: रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके लिए जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक की जा रही है. यहां के रामनवमी जुलूस के मार्ग को बदला नहीं जाएगा.
Ranchi News: रांची में रामनवमी पर्व को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है. पूरी राजधानी में भगवान राम और हनुमान के ऊंचे-ऊंचे झंडे लहराए जा रहे हैं. ऐसे में रामनवमी के पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. राजधानी रांची में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. सड़कों पर आते-जाते वाहनों की जांच की जा रही है. आज (28 मार्च) सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए रांची पुलिस ने महात्मा गांधी मार्ग (मैन रोड) पर फ्लैग मार्च निकाला. इसमें रांची डीसी राहुल सिन्हा रांची के एएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी नोशाद आलम समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
फ्लैग मार्च निकाला गया
रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि रामनवमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके लिए जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक की जा रही है. वहीं जुलूस को लेकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के पानी की सुविधा, सड़कों का निर्माण, लाइट की व्यवस्था जैसे तमाम बातों पर पहले से काम चल रहा है. उन्होंने साफ कहा कि सबसे जरूरी है कि लोग पुलिस और जिला प्रशासन पर विश्वास रखे, जिसके लिए फ्लैग मार्च का भी निकाला गया. उन्होंने रांची की जनता से अपील की है कि प्रशासन आपके साथ हर कदम पर खड़ी है, बेखौफ होकर शांतिपूर्वक पर्व मनाएं और शोभायात्रा का आनंद लें.
निर्देश तोड़ने पर होगी कर्रवाई
वहीं रांची के सीनियर एसपी ने कहा कि पुलिस लगातार सभी धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए जो मार्ग पहले से निर्धारित की जा चुकी है, उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव न करें. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि रुट के बदलाव के कारण ही दिक्कतें सामने आती है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस नियम को तोड़ते हुए मार्ग बदलने का काम करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन इस बात पर भी जोर दे रही है कि इस बार रामनवमी का जुलूस नशा मुक्त हो, इसके लिए बार बार लोगों से आग्रह भी किया जा रहा है, क्योंकि जब इंसान नशे में होता है तभी उपद्रव करता है.
एसपी ने कहा कि म्यूजिक सिस्टम यानी कि डीजे वालों को खास हिदायत दे दी गई है कि कोई भी ऐसा म्यूजिक या गाना न बजाएं जो विधि-व्यवस्था की समस्या को उत्पन्न कर सकता हो, जो भी नियम हैं उसके अंतर्गत ही साउंड का इस्तेमाल किया जाए. साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस के जवानों को निर्देश कर दिया गया है कि रांची या इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सेंसेटिव प्वाइंट पर विशेष नजर बनाए रखना है. इन प्वाइंट पर विशेष पुलिस की टुकड़ियों जैसे (जेप के जवान, रेफ के जवान) को तैनात कर दिया गया है. अगर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की शांति भंग करने की कोशिश की जाती है, तो ऐसी स्थिति में पुलिस कड़े एक्शन लेते हुए कानूनी करवाई करेगी.
एसपी ने कहा कि जुलूस पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. उन्होंने अपील की है कि सोशल मिडिया में गलत अफवाहों को फैलने से रोकें, जो भी लोग इस तरह का काम करेंगे उसके लिये साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है. अगर जाने अनजाने आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज आते हैं तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या 100 नंबर पर दें, ताकि माहौल भयमुक्त हो सके.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: रांची-हजारीबाग सीमा पर सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन TSPC सदस्यों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार