Jharkhand News: झारखंड की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. झारखंड के बीजेपी (BJP) के पूर्व सीनियर नेता राम टहल चौधरी (Ram Tahal Chaudhary) कांग्रेस में शामिल हो गए. वो दो बार विधायक और पांच बार सांसद रह चुके हैं. राम टहल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के दौरान पवन खेड़ा ने कहा, '' जैसा कि वादा किया था कि हर दो चार दिन में कुछ लोगों की नींद हराम करनी है. उसी वादे को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद, तीन बार के विधायक राम टहल जी का  हम स्वागत करेंगे.''


राम टहल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. राम टहल ने कहा, ''मैं आज कांग्रेस में इनकी नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो रहा हूं. मैं पांच बार सांसद रहा. पिछले चुनाव से दो महीने पहले हमसे कहा गया कि हम लिखकर दें कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. हमने तो कहा कि  यह तानाशाही है. कहना था तो पहले कहते. हमने उसी वक्त इस्तीफा दिया और निर्दलीय चुनाव भी लड़ा.''


कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे बताई यह वजह
राम टहल ने कहा, '' हमारे यहां और पूरे देश में राहुल जी का दौरा हुआ. हमारे यहां झारखंड पांच दिन दौरा हुआ जिससे मैं प्रभावित रहा. भारत जोड़ो आंदोलन में लंबी याोत्रा की. आम लोगों लगता था कि बहुत कष्ट में हैं. उन्होंने जिसकी जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी का नारा दिया था. जातीय जनगणना जो आवश्यक है. जाति जनगणना नहीं होगा हिस्सेदारी पता नहीं चलेगा. आम जनता चाहती है कि जातीय जनगणना हो और इस मुद्दे को उठाते रहे. इससे मैं प्रभावित हूं.''


2019 में लड़ा था निर्दलीय चुनाव
82 वर्षीय राम  टहल चौधरी 1991 से 2004 तक झारखंड की रांची सीट से बीजेपी के लोकसभा सदस्य रहे हैं. इसके पहले वह अविभाजित बिहार विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं. हालांकि 2019 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. 


Lok Sabha Elections: 'निशिकांत दुबे को हरा देगा कांग्रेस प्रत्याशी', राजेश ठाकुर का दावा, सीट बंटवारे में फंसी पेंच पर कही ये बात