चंपाई सोरेन की जगह JMM के इस बड़े नेता को मिलेगा मंत्री पद, BJP में जाने की थी अटकलें
Jharkhand News: चंपाई सोरेन ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता समेत मंत्री और दूसरे पदों से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह दूसरे नेता को मंत्री बनाया जा रहा है.
Jharkhand News: झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच हेमंत सोरेन कैबिनेट में एक नए मंत्री जुड़ने जा रहे हैं. दरअसल, चंपाई सोरेन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह रामदास सोरेन मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे राजभवन में रामदास सोरेन मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
रामदास सोरेन घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. चंपाई सोरेन के साथ-साथ उनके भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी, जिन्हें उन्होंने खारिज कर दिया. चंपाई की तरह रामदास सोरेन भी कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता हैं.
'आदिवासी समाज में है अच्छी पकड़'
रामदास सोरेन शिबू सोरेन के साथ उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे. आदिवासी समाज के बीच उनकी अच्छी पैठ है. पहली बार रामदास सोरेन 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने. वह जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष भी हैं.
इस मंत्रालय की थी जिम्मेदारी
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में चंपाई सोरेन को जल संसाधान और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया था, जिससे उन्होंने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. वहीं अब उनकी जगह रामदास सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है.
'मजबूर होकर देना पड़ा इस्तीफा'
इससे पहले बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन को लिखे पत्र में वरिष्ठ आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने पत्र में कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं झामुमो छोड़ दूंगा जो मेरे लिए परिवार की तरह है. अतीत में घटी घटनाओं ने मुझे बहुत पीड़ा के साथ यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया. मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है.
ये भी पढ़ें
Jharkhand Election: बीजेपी ने जारी किया WhatsApp नंबर, घोषणापत्र पर मांगी लोगों की राय