Sunita Chaudhary Ramgarh: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा की रामगढ़ सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए सुनीता चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. आजसू के प्रवक्ता देव सरण भगत ने कहा कि वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘चौधरी शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. हालांकि, झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह रामगढ़ सीट पर पार्टी प्रत्याशी के मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.


कब होगा मतदान और कब आएंगे नतीजे?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की मौजूदा विधायक ममता देवी को अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई रामगढ़ सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा और दो मार्च को मतों की गिनती होगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया एक फरवरी को शुरू हुई और सात फरवरी तक जारी रहेगी. कांग्रेस की ममता देवी ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 28,718 मतों के अंतर से हराया था. उक्त चुनाव में बीजेपी और आजसू अलग-अलग मैदान में उतरे थे.


कांग्रेस की ओर से दावेदारी में कौन सबसे आगे?
कांग्रेस की ओर से ममता देवी के पति बलराम महतो प्रत्याशियों की दावेदारी में सबसे आगे है. झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम एक-दो दिनों में पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर देंगे. गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में हजारी बाग की सांसद/विधायक अदालत ने ममता देवी और 12 अन्य को वर्ष 2016 में हुई हिंसा के मामले में पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई थी.


चुनाव के लिए नामांकन सात फरवरी को किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन वापस लेने का तिथि 10 फरवरी है. इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगी. मतगणना 2 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में झामुमो की विशाल रैली, केंद्र सरकार और राज्यपाल पर जमकर बरसे सीएम हेमंत सोरेन