(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramgarh By-election Results: 'रामगढ़ चुनाव तो झांकी है, 2024 अभी बाकी है', रुझानों में बहुमत के बाद आजसू का सामने आया बयान
Ramgarh By-Election Results 2023: रामगढ़ सीट पर बीजेपी समर्थित आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी रुझानों में लगातार बढ़त बनाई हुई हैं. पार्टी ने मिशन- 2024 का आगाज बताया है.
Ramgarh By-election Results: रामगढ़ उपचुनाव के रुझानों में आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं. इसे लेकर आजसू पार्टी में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. बीजेपी समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी भारी मतों से आगे चल रही हैं. रामगढ़ उपचुनाव को लेकर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन भी नजर बनाये हुए थे. कुल छह प्रमुख वामदल से समर्थन प्राप्त कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो काफी पीछे चल रहे हैं.
मिशन- 2024 का आगाज बताया
इस बीच आजसू पार्टी ने ट्वीट कर खुशी का इजहार किया. हालांकि चुनाव के नतीजे अभी नहीं आये हैं लेकिन आजसू पार्टी इसे प्रचंड बहुमत मानते हुए इलाके में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता खुशी मनाने में जुट गये हैं. आजसू पार्टी ने इसे मिशन- 2024 का आगाज बताया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि रामगढ़ चुनाव तो झांकी है, 2024 अभी बाकी है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी की विधायक ममता देवी ने 2019 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. आपराधिक मामले में उनकी विधायकी जाने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया.
बता दें कि इस चुनाव को जीतने के लिये कांग्रेस को दूसरी पार्टी का जबरदस्त साथ मिला. ऐसा बताया जा रहा था कि इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक ममता देवी के पति को सहानुभूति वोट मिलेंगे, लेकिन अभी तक के रुझानों से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा रहा है. कुल छह प्रमुख वामदलों ने इस उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया था, लेकिन रुझान की मानें तो एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी बहुत आगे चल रही हैं. आजसू पार्टी रामगढ़ उपचुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखने लगी है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी का माहौल है. आजसू पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के बैनर और झंडों के साथ खुशी मनाना शुरू कर चुके हैं.