Ramgarh By-election Results 2023: रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी जीत की ओर, काफी पीछे चल रहे कांग्रेस के बजरंग महतो
Ramgarh By-Election Results: इस उपचुनाव में एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी लगातार अपना बढ़त बनाई हुई हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो काफी पीछे चल रहे हैं.
Ramgarh By-election Results: झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी फिलहाल काफी वोटों से आगे चल रही है. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बजरंग महतो से काफी आगे हैं. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उपचुनाव के लिए आजसू पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन किया था.
रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सह निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर रामगढ़ कॉलेज में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई. हुसैन ने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों और मतगणना निरीक्षकों सहित 120 कर्मियों द्वारा 40 पटल पर मतों की गिनती की जा रही है और यह 11 दौर में पूरी होगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 27 फरवरी को उपचुनाव हुआ था, जिसमें 67.96 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था.
उपचुनाव में 14 निर्दलीयों सहित 18 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस और आजसू पार्टी के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. कांग्रेस ने इस सीट से ममता देवी के पति बजरंग महतो को उतारा था, जबकि आजसू पार्टी ने सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो को छह प्रमुख वामदलों ने समर्थन देने का ऐलान किया था. माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाक, आरएसपी और मासस ने कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया था.