Ramgarh By-election Results 2023 Highlights: रामगढ़ सीट पर NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 21644 मतों से हराया
Ramgarh Bypoll Results 2023 Highlights: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हरा दिया है.
LIVE
Background
Ramgarh Bypoll Results 2023 Highlights: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. इस सीट पर कुल 67.96 फीसदी वोटिंग हुई है जिसमें 2,28,152 वोटरों ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया. उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा. किसी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी की खबर नहीं मिली थी.
इस सीट पर मुख्य मुकाबला आपराधिक मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो एवं बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है. अभी कुछ ही देर में रुझान सामने आने शुरू हो जाएंगे. इस सीट पर 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आ रही थी. उपचुनाव में मतदान के लिए नौजवान, बुजुर्ग एवं महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला था. मतदान केंद्र पर लोग बड़ी तादाद में देखे गए. रामगढ़ की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि मतदान उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 67.96 फीसदी मतदान हुआ था.
एक नजर डालें इस सीट पर
इस सीट पर ममता देवी ने 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी, लेकिन एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा होने के के चलते उनकी विधायकी चली गई और इसी वजह से यहां हो रहे उपचुनाव हैं जिसमें कांग्रेस ने उनके पति को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी और आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी चुनाव मैदान में हैं उनको राजग ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. सुनीता चौधरी 2019 के चुनाव में भी उम्मीदवार बनी थीं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीते दिनों कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिससे चुनाव के माहौल में तनाव आ गया. हालांकि मतदान शांतिपूर्ण रहा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Doctors Strike: झारखंड के अस्पतालों में डॉक्टर्स की सांकेतिक हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं
झारखंड के रामगढ़ में आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हराया
झारखंड के रामगढ़ में आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हरा दिया है.
रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार जीत की ओर, झारखंड में दिखा जीत का जश्न
हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि रामगढ़ की जनता ने NDA को प्रचंड जीत दिलाकर झारखंड में बदलाव का संदेश दे दिया है. उन्होंने लिखा है कि जेएमएम-कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी.
आभार रामगढ़✌️
— Jayant Sinha (@jayantsinha) March 2, 2023
रामगढ़ की जनता ने NDA को प्रचंड जीत दिलाकर झारखण्ड में बदलाव का संदेश दे दिया है।
जेएमएम-कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी।
इस अवसर पर NDA के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
जीत का जश्न जारी है। pic.twitter.com/CaxRM75lgF
रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार जीत की ओर, झारखंड में दिखा जीत का जश्न
हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि रामगढ़ की जनता ने NDA को प्रचंड जीत दिलाकर झारखंड में बदलाव का संदेश दे दिया है. उन्होंने लिखा है कि जेएमएम-कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी.
Ramgarh By Polls Update: 21000 से भी ज्यादा वोटों से आगे एनडीए प्रत्याशी
1 लाख वोटों के करीब पहुंची एनडीए की सुनीता चौधरी, यूपीए के लिए जीतना हुआ और भी मुश्किल.
Ramgarh Live Update: सुनीता चौधरी को मिले 72,398 वोट, बजरंग महतो को झटका
सुनीता चौधरी ने पार किया 72 हजार का आंकड़ा, लगभग 19 हजार वोटों से पिछड़े बजरंग महतो.