Ramgarh By-election Results 2023 Highlights: रामगढ़ सीट पर NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 21644 मतों से हराया

Ramgarh Bypoll Results 2023 Highlights: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हरा दिया है.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 04:54 PM
झारखंड के रामगढ़ में आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हराया

झारखंड के रामगढ़ में आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कांग्रेस के बजरंग महतो को 21644 मतों से हरा दिया है.

रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार जीत की ओर, झारखंड में दिखा जीत का जश्न

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि रामगढ़ की जनता ने NDA को प्रचंड जीत दिलाकर झारखंड में बदलाव का संदेश दे दिया है. उन्होंने लिखा है कि जेएमएम-कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी.


 





रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार जीत की ओर, झारखंड में दिखा जीत का जश्न

हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि रामगढ़ की जनता ने NDA को प्रचंड जीत दिलाकर झारखंड में बदलाव का संदेश दे दिया है. उन्होंने लिखा है कि जेएमएम-कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेगी.


 

Ramgarh By Polls Update: 21000 से भी ज्यादा वोटों से आगे एनडीए प्रत्याशी

1 लाख वोटों के करीब पहुंची एनडीए की सुनीता चौधरी, यूपीए के लिए जीतना हुआ और भी मुश्किल.

Ramgarh Live Update: सुनीता चौधरी को मिले 72,398 वोट, बजरंग महतो को झटका

सुनीता चौधरी ने पार किया 72 हजार का आंकड़ा,  लगभग 19 हजार वोटों से पिछड़े बजरंग महतो.

Ramgarh By Polls Update: 20 हजार वोटों से आगे चल रहीं एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी

19529 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, सुनीता चौधरी 63505 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 43976 मत प्राप्त हुए.

Ramgarh Bypoll Results: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरयू रॉय ने कही ये बात

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरयू रॉय ने कहा, 'रामगढ़ उपचुनाव में मतों की गिनती के रुझान से स्पष्ट है कि आजसू उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है. 8वें राउंड की गिनती में आजसू उम्मीदवार 40,000 से अधिक वोट से आगे चल रही हैं. उम्मीद है वे करीब 50,000 वोट से चुनाव जीतेंगी.'





Ramgarh By Polls Update: जीत के बेहद करीब हैं आसजू प्रत्याशी

यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को मिले 34990 वोट, फिर भी आसजू प्रत्याशी सुनीता चौधरी से पीछे.

Ramgarh By Polls Update: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीत के करीब, मारेंगीं बाजी?

16863 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, सुनीता चौधरी 51853 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 34990 मत प्राप्त हुए.

Ramgarh By Polls 7th Round Update: 7वें राउंड में भी आजसू प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

 7वें राउंड के रुझानों में भी आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 34000 वोटों से आगे चल रही हैं.

Ramgarh Third Round Updates: तीसरे राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी ने मारी बाजी

तीसरे राउंड के रूझान में 16080 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, सुनीता चौधरी 40373 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो 24293 को मत प्राप्त हुए.

Ramgarh Live Update: टूट जाएगा यूपीए का रिकॉर्ड?

एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए है, रुझानों से यूपीए का रिकॉर्ड टूटता दिखाई दे रहा है.

Rampur By Polls Live Update: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के हक में चल रहे रुझान

 11789 वोट से लगातार आगे चल रहीं एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी

Ramgarh By Elections Update: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी लगातार आगे

11789 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, सुनीता चौधरी 25524 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो 13735 को मत प्राप्त हुए.

Ramgarh By Polls Third Round Update: आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे

तीसरे राउंड की गिनती में भी आगे निकली आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी को 11,821 वोटों से किया पीछे.

Ramgarh First Phase Updates: 5 हजार वोटों से आगे एनडीए प्रत्याशी

पहले राउंड में सुनीता चौधरी 5 हजार वोटों से आगे, UPA प्रत्याशी बजरंग महतो को मिले 7072 वोट

Ramgarh By Polls Results: आजसू ने UPA को पछाड़ा

UPA पिछड़ी, रामगढ़ उपचुनावों में आजसू को मिली बढ़त.

Ramgarh By Polls First Phase Results: पहले चरण में आगे हुईं एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी

रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण में 5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, सुनीता चौधरी को 12910 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 7072 मत प्राप्त हुए.

Ramgarh By Polls Live Update: खत्म हुई तीन चरणों की गिनती

रामगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अब तीन राउंड की मतगणना भी पूरी हो चुकी है.

Ramgarh By Polls Update: UPA-NDA प्रत्याशियों पर टिकीं लोगों की निगाहें

बैलेट पेपर की गिनती में आगे निकलीं एनडीए प्रत्याशी, बीजेपी उम्मीदवार पर बनी हुई है लोगों की नजर.

Ramgarh By polls Results: कुछ ही देर में आने लगेंगे ईवीएम के रुझान

कुछ ही देर में ईवीएम में मतों की गिनती शुरू होगी और रुझान सामने आएंगे.

Postal Ballet Couting: पूरी हुई पोस्टल बैलेट की गिनती

पोस्टल बैलेट की गिनती हो गई है. इसके मुताबिक एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं.

First Round Counting At Ramgarh: 11वें राउंड की मतगणना के बाद सामने आएंगे परिणाम




11वें राउंड की मतगणना के बाद साफ होंगे नतीजे, फिलहाल पहले दौर की गिनती जारी.





Ramgarh By Polls Security Check: मतगणना से पहले डीसी ने लिया हालात का जायजा

वोटों की गिनती शुरू करने से पहले डीसी माधवी मिश्रा ने मतगणना स्थल का मुआयना किया और अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए.

Counting Started For Ramgarh Bypolls: शुरू हुई वोटों की गिनती

शुरू हुई रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतगणना, 18 प्रत्याशियों में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, जल्द सामने आएंगे रुझान.

Ramgarh By Elections: 5वीं बार भी कायम रहेगा यूपीए का दबदबा या एनडीए मार लेगी बाजी?

रामगढ़ उपचुनाव में किसका झंडा बुलंद होगा, कौन किसको कितने वोटों से मात देगा, थोड़ी ही देर में यह तस्वीर साफ हो जाएगी.

Ramgarh By Polls Results: 18 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

रामगढ़ उपचुनाव में18 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो और बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच माना जा रहा है.

Ramgarh By Polls Live Updates: सीसीटीवी कैमरे से हो रहा मतगणना स्थल का निरीक्षण

मतगणना स्थल पर लगातार अधिकारियों को चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है.

Ramgarh By Polls Results: मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Ramgarh By Polls Live Update: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

10 राउंड में पूरी होगी 405 बूथों की मतगणना, सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी वोटों की गिनती.

बैकग्राउंड

Ramgarh Bypoll Results 2023 Highlights: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे. इस सीट पर कुल 67.96 फीसदी वोटिंग हुई है जिसमें 2,28,152 वोटरों ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया. उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा. किसी प्रकार की हिंसा या गड़बड़ी की खबर नहीं मिली थी.


इस सीट पर मुख्य मुकाबला आपराधिक मामले में सजायाफ्ता कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो एवं बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है. अभी कुछ ही देर में रुझान सामने आने शुरू हो जाएंगे. इस सीट पर 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आ रही थी. उपचुनाव में मतदान के लिए नौजवान, बुजुर्ग एवं महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला था. मतदान केंद्र पर लोग बड़ी तादाद में देखे गए. रामगढ़ की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि मतदान उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 67.96 फीसदी मतदान हुआ था.


एक नजर डालें इस सीट पर 


इस सीट पर ममता देवी ने 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी, लेकिन एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा होने के के चलते उनकी विधायकी चली गई और इसी वजह से यहां हो रहे उपचुनाव हैं जिसमें कांग्रेस ने उनके पति को प्रत्याशी बनाया है.


वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी और आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी चुनाव मैदान में हैं उनको राजग ने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है. सुनीता चौधरी 2019 के चुनाव में भी उम्मीदवार बनी थीं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.  बीते दिनों कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिससे चुनाव के माहौल में तनाव आ गया. हालांकि मतदान शांतिपूर्ण रहा.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Doctors Strike: झारखंड के अस्पतालों में डॉक्टर्स की सांकेतिक हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.