Jharkhand News: झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने बड़े अंतराल से जीत हासिल कर ली है. आमतौर पर देखा जाये तो यह लड़ाई एनडीए और यूपीए के बीच देखी जा रही थी हालांकि सुनीता चौधरी ने मतगणना के शुरुआती दौर से ही बढ़त बनाई रखी थी और परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उमीदवार बजरंग महतो को 21634 मतों से हरा दिया. 11वी राउंड की गिनती के बाद सुनीता चौधरी को कुल 1,15,187 वोट मिले वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो ने 93,553 वोट पर ही कब्जा कर पाये.


आपको बता दें कि रामगढ़ विधानसभा सीट से साल 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने जीत हासिल की थी उस दौरान ममता देवी के विरुद्ध आजसू की टिकट पर सुनीता देवी मैदान पर उतरी थीं. परिणाम स्वरूप ममता देवी ने आजसू उमीदवार सुनीता देवी को 28,718 वोटों से पराजित कर दिया था. हालांकि 2016 में भड़के एक हिंसा के मामले में हजारीबाग के एक विशेष अदालत ने बीते दिसंबर को ममता देवी सहित 12 लोगों को पांच सालों सजा सुनाई और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया जिसके बाद ममता देवी की विधायकी समाप्त कर दी गई और रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव कराने की आवश्यकता आन पड़ी.


एनडीए की जीत कहीं लोकसभा के चुनाव में अमृत न साबित हो
एनडीए के इस जीत ने महागठबंधन के झारखंड में दौड़ रहे जीत के घोड़े को रोक दिया है. जिसके बाद अब राजनीतिक विशेषज्ञ झारखंड की राजनीति में  इस जीत से बड़ा उलटफेर मान रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह हार आगे चल कर विफलता का कारण न बन जाये. एनडीए की जीत को अब आगे होने वाले लोकसभा की लड़ाई से भी जोड़ा जाने लगा है और यह भी माना जाने लगा है कि जनता का रुख फिर से एनडीए के तरफ कहीं न हो जाए.


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन की विफलता के 3 सालों को जनता ने अब नकारना शुरू कर दिया है. जिस प्रकार राज्य सरकार ने लगातार जनता को ठगने का काम किया है, जैसे 1932 का खतियान लागू नही किया गया और झूठी खतियान यात्रा पूरे राज्य में चलाया गया. 3 सालों से राज्य में लॉ एंड आर्डर, अवेध माइनिग, बढ़ते भ्रस्टाचार को अब झारखंड की जनता ने आईना दिखाने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने राज्य सरकार को चुनोती देते हुए कहा है कि 1 साल में सरकार अपना वादा पूरा करे नहीं तो 2024 में जनता इस सरकार को नकार देगी.


ये भी पढ़ें: Ramgarh By-election 2023: रामगढ़ में आजसू की जीत पर सीएम सोरेन का बड़ा बयान, बोले- ‘धन बल और बाहुबल...’