Ramgarh Bypoll 2023: रामगढ़ में कांग्रेस ने खेला 'सहानुभूति कार्ड', बजरंग कुमार महतो को बनाया उम्मीदवार
Ramgarh By-election 2023: झारखंड में रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बजरंग कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Jharkhand By-election 2023: झारखंड में रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने ममता देवी के पति बजरंग कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद रामगढ़ विधानसभा की ये सीट खाली हुई थी, जिस पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को मतगणना होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे की सहमति के बाद पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के इंचार्ज सह महासचिव मुकूल वासनिक ने शनिवार को जानकारी दी कि रामगढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने बजरंग कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट को सहानुभूति वोट से पार लगाना चाहती है. दरअसल कांग्रेस की विधायक रही ममता देवी गोला गोलीकांड मामले में अपनी विधायकी खो बैठी थीं. इस मामले में ममता देवी को पांच साल की सजा हुई थी. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आंदोलनकारी करार दिया था. अब पार्टी ने उनके पति को उस सीट से उतारने का ऐलान कर दिया है.
वहीं दूसरी ओर एनडीए ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के रामगढ़ के पूर्व विधायक और वर्तमान में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने झारखंड विधानसभा की रामगढ़ सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए सुनीता चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. आजसू के प्रवक्ता देव सरण भगत ने कहा कि वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि वह रामगढ़ सीट पर पार्टी प्रत्याशी के मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
कब होगा मतदान और कब आएंगे नतीजे?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की मौजूदा विधायक ममता देवी को अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई रामगढ़ सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा और दो मार्च को मतों की गिनती होगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया एक फरवरी को शुरू हुई और सात फरवरी तक जारी रहेगी. कांग्रेस की ममता देवी ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 28,718 मतों के अंतर से हराया था. उक्त चुनाव में बीजेपी और आजसू अलग-अलग मैदान में उतरे थे.
इसे भी पढ़ें: