Jharkhand News: रामगढ़ जिले में जब एक सिपाही ने थाने के सामने एक व्यवसायी और उसके बेटे को पालतू कुत्ते को शौच कराने से मना किया तो उसने अपने पालतू कुत्ते को पुलिसकर्मी को काटने के लिए छोड़ दिया. घटना में कुत्ते के काटने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


एसपी ने क्या कहा
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाने के सिपाही सरजू राम ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि आज सुबह जब उसने स्थानीय व्यवसायी रविरंजन कुमार और उसके बेटे अभिषेक को अपने पालतू कुत्ते को थाने के सामने शौच कराने से रोका तो ने उग्र हो गये कि और उन लोगों ने अपने पालतू कुत्ते को सिपाही को काटने के लिए छोड़ दिया.


पिता-पुत्र गिरफ्तार
कुत्ते के काटने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजना पड़ा. रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: झारखंड में कोरोना से मरने वालों के परिजन को दिए जाएंगे पैसे, जानिए मंत्री ने क्या कहा


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए क्या शिव सेना से हाथ मिलाएगी कांग्रेस, जानिए सेना सांसद ने क्या कहा