Jharkhand Board Exams 2024: रांची (Ranchi) के डोरंडा में सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier School) से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां स्कूल में छात्रों का हेयरकट सही नहीं होने पर उन्हें स्कूल में होने वाली  प्री बोर्ड परीक्षा देने से रोक दिया गया. दरअसल, शनिवार को सेंट जेवियर्स स्कूल में दसवीं के 52 छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. स्कूल प्रंबधन की ओर से अनुशासन को ऐसा करने के पीछे का कारण बताया गया.


स्कूल प्रंबधन की ओर से कहा गया कि इन छात्रों का हेयरकट सही नहीं है. छात्रों के हेयरकट फैंसी हैं और ये बात स्कूल अनुशासन के खिलाफ है. इसिलिए इन छात्रों को परीक्षा देने से रोका गया. सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को दसवीं के छात्रों की जियोग्राफी की परीक्षा थी. परीक्षा देने आए कुछ छात्रों का हेयरकट ठीक नहीं था, जिस कारण पहले तो उन्हें बाकी छात्रों से अलग बैठाया गया. इसके बाद उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया गया.


छात्रों को परीक्षा देने से गया रोका
छात्रों को परीक्षा देने से रोकने की सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि बच्चों ने इन दिनों स्कूल में छुट्टीयां होने के चलते हेयरकट नहीं कराया. ऐसे में स्कूल को चाहिए था कि वो बच्चों को चेतावनी देते और उसके बाद उन्हें परीक्षा देने देते. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल ने बच्चों के साथ जिस तरह का बरताव किया है, उससे परीक्षा से पहले उनका मनोबल कमजोर होगा.


वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि, छात्रों को कई बार ये कहा गया था कि वो अपना हेयरकट ठीक से कराके स्कूल आएं, लेकिन छात्र ध्यान नहीं दे रहे थे. ऐसे में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से रोका गया. हालांकि स्कूल प्रबंधन की ओर से ये भी कहा गया कि जिन छात्रों को एग्जाम देने से रोका गया है, उनका एग्जाम बाद में लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Student Died In Italy: हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए किया फोन तो मिली मौत की सूचना, इटली में भारतीय छात्र की मौत के बाद परिवार ने लगायी मदद की गुहार