Ranchi Crime News: झारखंड में अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं. यहांएक वकील और एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई जिससे राजधानी के लोग हैरान हैं. यह एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जबकि वकील को चाकू घोंपकर मार दिया गया. वकील की उस वक्त हत्याकी गई जब वह अपने घर के पास खड़े थे.
सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और उनका शव रिंगरोड से बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप वर्ष 2018 बैच के दरोगा थे. कांके रिंग रोड से उनका शव बरामद किया गया है. उनका शव रिम्स पहुंचाया गया है. पुलिस के अधिकारी भी रिम्स पहुंच गए हैं.
हत्या की वजह का पता लगा रही पुलिस
उधर, रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके में चाकू मारकर एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई है. मृतक अधिवक्ता की पहचान गोपाल कृष्ण के रूप में हुी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधिवक्ता की हत्या क्यों की गई है.
घर के बाहर खड़े वकील पर चला दिया चाकू
जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने मधुकम आवास के पास खड़े थे. तभी एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल गोपाल कृष्ण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वकील और पुलिस दोनों के ही परिवारों का बयान अभी सामने नहीं आया है. ऐसे में यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या किसी रंजिश के कारण हुई है या फिर कोई और वजह थी.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने दी महिलाओं को सौगात, इस योजना से होगी पैसों की बारिश!