रांची: अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान रांची के खेलगांव में एक तरफ जहां पहलवानी का दमखम दिखा. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसा देखने को मिला जिसमें सभी को हैरान कर दिया. दरअसल रांची के खेलगांव में 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें 15 दिसंबर को पहले दिन 11 गोल्ड के लिए सभी 26 राज्य अपने-अपने पहलवानों को रिंग में उतार रहे थे.


खिलाड़ी ने की थी ये मांग


इसी बीच यूपी के एक पहलवान को सर्टिफिकेट चेकिंग के दौरान ओवर एज यानि ज्यादा उम्र होने के कारण स्पर्धा ‌से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश का ये रेसलर सीधे मंच पर जाकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा और रिंग में उतरने की जिद करने लगा.जिसके बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और उन पर जबरन नियम के खिलाफ टीम में शामिल करने का दबाव देने लगा.


बृजभूषण शरण सिंह ने जड़े खिलाड़ी को थप्पड़


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 15 साल से ज्यादा उम्र के इस रेसलर ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से कहा कि आप भी यूपी के हैं और हम भी यूपी के हैं. कृपया इस आधार पर मुझे टीम में शामिल कराने में मदद करें. इस बात को सुनकर बृजभूषण शरण सिंह ने उस पहलवान को तीन चार झापड़ रसीद कर दिए और मंच से उतरने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार हो रही इस प्रतियोगिता का नियम किसी के लिए भी नहीं बदला जा सकता. हालांकि इस बीच हालात को बेकाबू होता देख कुश्ती संघ के अधिकारी उस रेसलर को तुरंत स्टेडियम से बाहर ले गए. लेकिन इस बात की चर्चा दिनभर जारी रही.‌


ये भी पढ़ें-


Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए पर्यटकों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, यहां जानिए पूरा प्लान


Bihar News: जीतनराम मांझी ने शराबबंदी पर उठाए सवाल, कहा- 'सिर्फ दलित जा रहे जेल, बड़े लोग रोज रात में छलका रहे जाम'