Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) स्थित केंद्रीय मानसिक अस्पताल (CIP) में बुधवार (17 मई) को अचानक से मधुमक्खियों ने हमला (Bees Attack) कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मधुमक्खियों से बचने के लिये इधर- उधर भागते दिखाई दिए. नर्सों की सूझबूझ से कई लोगों की मधुमक्खियों से जान छूटी.
दरअसल बुधवार को सीआईपी अस्पताल में 106वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. इस कार्यक्रम कई गणमान्य लोग उपस्थि थे, इस कार्यक्रम में मेहमानों के खाने की भी व्यवस्था की गई थी. मेहमानों के स्वागत सम्मान के बाद जैसे ही लोग खाने के लिए पहुंचे, उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने मेहमानों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले से लोग बचने के लिए बेतहाशा इधर- उधर भागने लगे, इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई.
मधुमक्खियों के काटने से दो व्यक्ति घायल
अस्पताल में अचानक मधुमक्खियों के हमले से लोग घबरा गए. जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे. मधुमक्खियों के हमले में दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों लोगों के पीछे करीब बीस से पच्चीस मधुमक्खियों ने हमला किया. उनमें से एक के व्यक्ति के पीछे मधुमखिया इस कदर पड़ गई कि अस्पताल की नर्सों द्वारा स्प्रे के छिड़काव करने के बाद ही छुटकारा मिला.
घायलों में से एक व्यक्ति के कान के अंदर मधुमक्खियों काटना शुरु कर दिया, बचाव में वह कभी चादर ओढ़ लेता तो कभी छाते से बचने की कोशिश करता. हालात ये थे कि मधुमक्खियों से बचने के लिए वह परेशान हो कर बेतहाशा भागने लगा. अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने मधुमक्खी से बचाव के उसे एक छाता और सफेद चादर दी. बाद में अस्पताल की नर्सों ने मधुमक्खियों से बचने के लिए स्पेर किया, जिससे उस व्यक्ति को कुछ राहत मिली. मधुमक्खियों के काटने से वह बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: Dhanbad: धनबाद में आवारा कुत्ते का आतंक, 3 साल की बच्ची को दबोच कर भागा, बचाने गए 12 लोगों को भी काटा