Jharkhand Dry Day News: झारखंड में जोरशोर से विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. यहां दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इसी के चलते प्रदेश की राजधानी रांची में तीन के लिए 'ड्राई डे' का एलान किया गया है. यहां मतदान और मतगणना वाले दिन यानी 13, 20 और 23 नवंबर को शराब कि बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी.    


झारखंड में पहले चरण के चुनाव को लेकर सोमवार (11 नवंबर) को प्रचार का शोर थम गया है. पहले फेज में राज्य में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आखिरी दिन सभी पार्टियों के नेताओं ने प्रचार अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रैलियां की और विरोधियों को निशाने पर लिया. इस चरण में 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.


73 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पहले चरण की सीटों में छह एससी और 20 एसटी के लिए सुरक्षित हैं. जबकि सामान्य सीटों की संख्या 17 है. इस चरण की सीटों पर राष्ट्रीय दलों के 87, झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 32, दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों के 42 और गैर मान्यता प्राप्त निबंधित दलों के 188 उम्मीदवार हैं.


इसके अलावा 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. पहले चरण में 73 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का भी फैसला होना है. इस चरण में एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी है. इन सीटों पर कुल 15,344 बूथ बनाए गए हैं, जहां चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.


कब होता है ड्राई डे?
किसी भी राज्य में ड्राई डे घोषित करने के पीछे कई वजह होती हैं. अक्सर ड्राई डे राष्ट्रीय पर्व और धार्मिक पर्व से जुड़े मौकों पर रखा जाता है. राष्ट्रीय पर्व पर सैनिकों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए और धार्मिक पर्व पर धार्मिक भावनाओं को लेकर शराब की दुकानें बंद की जाती है. 


इसके अलावा कई बार कानून व्यवस्था के चलते भी शहर या राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है. ऐसे ही जब किसी क्षेत्र में चुनाव होते हैं, तो उस दिन उस इलाके में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है. यह फैसला कानून व्यवस्था को लेकर किया जाता है.



ये भी पढ़ें: महिलाओं को 2500 रुपये, 450 रुपये में सिलेंडर, CM हेमंत सोरेन ने JMM के घोषणापत्र में किए बड़े वादे