Ashok nagar: रांची शहर का सबसे पॉश इलाका अशोक नगर में अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे एक बंगले में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालंबिका सिन्हा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वह उस वक्त घर में अकेली थीं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधी घर में लूटपाट करने के इरादे से घुसे थे. वारदात के लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जिस बंगले में वारदात हुई है वह अशोक नगर रोड नंबर 4 में स्थित है.


बाहर गए हुए थे लोग


परिजनों के मुताबिक वे लोग कुछ काम से बाहर गए थे. लौटने पर उन्होंने मालंबिका सिन्हा को खून से लथपथ पाया. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. बुजुर्ग महिला के शरीर पर चाकू से कई बार वार किया गया है. पुलिस की छानबीन के क्रम में यह बात सामने आई है कि घर से कुछ जरूरी कागजात गायब हैं. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.


Holi 2022: झारखंड का एक गांव, जहां होली पर होती है पत्थरों की बारिश, जानिए क्या है परंपरा


दहशत में हैं लोग


महिला के पति वीके सिन्हा अशोक नगर सोसायटी की जानी मानी शख्सियत हैं. वह अशोकनगर मंदिर सोसायटी के सचिव भी हैं. होली के दिन शहर के पॉश इलाके में हुई इस वारदात से लोग दहशत में हैं.


ये भी पढ़ें-


Happy Holi: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, होली पर दो दिन की छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश