Rahul Gandhi on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) से गुरुवार को भी राहत नहीं मिल सकी. समय के अभाव की वजह से इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. यह मामला न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन समय की कमी के चलते मामले में सुनवाई नहीं हुई. अब इस मामले में 11 जून को सुनवाई होगी.


फिलहाल राहुल गांधी को इस मामले में पहले से मिली अंतरिम राहत बरकरार रहेगी. इस मामले में निचली अदालत की ओर से जारी समन के खिलाफ राहुल गांधी ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दाखिल इस मामले को खारिज करने की अपील की है. आपको बता दें कि राहुल गांधी को रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी किया था, जिसके खिलाफ उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.


राहुल गांधी ने की थी ये टिप्पणी


राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रांची के मोरहाबादी में अपने भाषण में नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेते हुए कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी है, वह सभी चोर हैं. इसी मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत ने समन जारी किया था. समन में राहुल गांधी को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि या तो राहुल गांधी खुद हाजिर हो या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष अदालत में रखें.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand ED Raid: ईडी ने खूंटी में झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल के यहां मारा छापा, जानें- क्या है पूरा मामला


झारखंड के Palamu Tiger Reserve में इस साल अब तक करीब 1600 बार लग चुकी है आग, पढ़ें ये रिपोर्ट