Hemant Soren News: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई के बाद रांची (Ranchi) की एक विशेष पीएमएलए अदालत (PMLA court) ने झारखंड में कथित अवैध खनन और रंगदारी से जुड़े धनशोधन के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के राजनीतिक प्रतिनिधि से जुड़े एक बाहुबली को छह दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा है. बाहुबली बच्चू यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था.


क्या कहा जांच एजेंसी ने
केन्द्रीय एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘वह पंकज मिश्रा (मुख्यमंत्री सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि) के बाहुबलियों में से एक है और वह मिश्रा के साथ मिलकर अवैध खनन और भारी मात्रा में उसकी ढुलाई के काम में लिप्त रहा है.’’ उसमें कहा गया है, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बच्चू यादव आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी वसूलने, धमकाने, अवैध हथियार रखने आदि का मामला दर्ज है.’’ पिछले महीने बच्चू यादव से जुड़े परिसरों पर छापा भी मारा गया था.


Jharkhand News: झारखंड में 'पीआईएल मैन' के घर पर कोलकाता पुलिस का छापा, चल-अचल संपत्ति का खुलासा


बीजेपी पर बरसे सीएम
इससे पहले बच्चू यादव से ईडी ने सात घंटे पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि वह दाहू यादव का भी सहयोगी है. सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को भी अवैध खनन मामले में ED ने गिरफ्तार किया था. उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू को ED ने अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था. बता दें कि इससे पहले सीएम सोरेन बीजेपी पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी का धनबल पर भरोसा है और लोकतंत्र पर उसका भरोसा नहीं है. सीएम ने कहा था कि हम सत्ता में हैं इसलिए बीजेपी हमारी सरकार के पीछे पड़ी है. 


Video: प्लास्टिक बोतल की माइक के साथ छोटे बच्चे ने दिखाई स्कूल की बदहाली, एक दिन में बदली तस्वीर, देखें वीडियो