IT Raid at Congress MLAs in Jharkhand: झारखंड के अलग अलग भागों में कांग्रेस के विधायकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid in Jharkhand) पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह डरे हुए हैं और इस वजह से ही जांच एजेंसी छापेमारी का खेल, खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि पीएम मोदी के शासन काल में जांच एजंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं. बता दें कि यहां गोड्डा से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और बोकारो के बेरमो से विधायक जय मंगल सिंह के यहां आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. 


जांच एजेंसियों का दुरुपयोग-कांग्रेस
यह छापेमारी इनके अलग-अलग आवास पर जारी है. रांची के भी उनके आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद नरेंद्र मोदी कांग्रेस से डर चुके हैं इसलिए जांच एजेंसियों को जांच के काम में लगा दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस और कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं, मगर कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी तो प्रधानमंत्री आपसे कैसे डरेगी? कांग्रेस लगातार सड़कों पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी.


राजनीतिक रंग देने की कोशिश-बीजेपी
वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस मामले पर कहा है कि कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और विधायक प्रदीप यादव के यहां चल रहे आयकर सर्वे को सत्तारूढ़ गठबंधन बेवजह राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं. आयकर विभाग इनपुट और आयकर रिटर्न में गड़बड़ी के आधार पर ऐसे सर्वे हमेशा करती रही है लेकिन जिस तरीके से सत्तारूढ़ गठबंधन के द्वारा इस मुद्दे पर बयानबाजी की जा रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि दोनों विधायकों के पास छुपाने के लिए काफी कुछ है.


Bihar Politics: 'BJP के कई विधायक JDU के संपर्क में', मंत्री अशोक चौधरी ने सुशील कुमार मोदी को दिया जवाब