Ranchi News: महिला पुलिसकर्मी की मौत के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी
Ranchi Police News: रांची के SP ने कहा, ‘‘हमने शुक्रवार को एक और व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में, मामले का मुख्य आरोपी प्रतीत होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’’
![Ranchi News: महिला पुलिसकर्मी की मौत के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी Ranchi Jharkhand Police arrested one more accused in death of a woman policeman Ranchi News: महिला पुलिसकर्मी की मौत के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/d45313a9fdfae41529c767b28108cce11658289869_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में वाहन से कुचलकर एक महिला पुलिस अधिकारी की मौत के मामले में पुलिस (Ranchi Police) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में यह दूसरी गिरफ्तारी है. रांची के पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने कहा, ‘‘ हमने शुक्रवार को एक और व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में, मामले का मुख्य आरोपी प्रतीत होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’’
क्या थी घटना
बता दें कि, पुलिस उप-निरीक्षक संध्या टोपनो (32) 20 जुलाई को रांची के तुपुदाना इलाके में वाहनों की जांच कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. वाहन से कथित तौर पर मवेशियों की तस्करी की जा रही थी.
इलाज के दौरान हुई मौत
यह घटना 19 जुलाई के रात की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. वाहन से कुचलने की वजह से संध्या गंभीर रुप से घायल हो गईं थीं जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इससे पहले पुलिस ने आरोपी के दो करीबियों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया था.
अज्ञातवास में पांडवों ने इस मंदिर में की थी भगवान शिव की आराधना, अद्भुत है प्रकृति की खूबसूरती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)