Jharkhand News: झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉन्डिंग केस में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को अब जमीन घोटाला केस में भी गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने इससे पहले प्रेम प्रकाश को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था. प्रेम प्रकाश को पिछले साल ही साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में प्रेम प्रकाश से प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में हुए जमीन घोटाला केस के सिलसिले में पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रकाश को फर्जी कागजातों के जरिए करोड़ों की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की पूरी जानकारी थी.
ईडी ने रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में में प्रेम प्रकाश को पहले ही प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था. अवैध खनन केस में जेल में बंद प्रेम प्रकाश अब जमीन घोटाला केस में भी आरोपी है. बीते 3 और 4 अगस्त को ईडी के अधिकारियों ने जेल में ही प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. दरअसल, ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया कि प्रेम प्रकाश के पास इस बात की जानकारी थी कि रांची में फर्जी कागजात तैयार करने वाला गिरोह है.
जमीन डील में मिले थे 1.5 करोड़ रुपये
इस गिरोह के द्वारा जिस जमीन की फर्जी डीड तैयार की गई थी, उसे गलत तरीके से प्रेम प्रकाश ने अपने करीबी पुनीत भार्गव के नाम करा लिया. जिसके बाद पुनीत ने इसे बिष्णु अग्रवाल को बेचा था. जमीन के इस डील में प्रेम प्रकाश को 1.5 करोड़ रुपये मिले थे. ईडी ने इससे जुड़ा साक्ष्य भी रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट की दिया.
पीपी सहित कुल 14 लोग अब तक हुए गिरफ्तार
गौरतलब है कि रांची भूमि घोटाला केस में अब तक ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और कारोबारी बिष्णु अग्रवाल सहित पीपी को मिलकर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. केस की जांच पिछले एक साल से चल रही है. पिछले साल ईडी ने नवंबर में कारोबारी बिष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा था. इसी वर्ष 13 अप्रैल को ईडी ने पूर्व रांची डीसी और तात्कालीन समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित घर के अलावा, रांची, सिमडेगा और हजारीबाग के कई ठिकानों पर छापा मारा था. उसी दिन 7 लोग गिरफ्तार किए गए थे.