Sanjay Seth News: दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और बीजेपी नेता संजय सेठ को फिरौती की धमकी देने वाले शख्स को झारखंड से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि रांची निवासी आरोपी मिनाजुल अंसारी को रविवार को गिरफ्तार किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मिनाजुल अंसारी ने अपने दामाद को सबक सिखाने के लिए मंत्री को धमकियों से भरा मैसेज किया था. शुक्रवार शाम 7 बजे मंत्री को रंगदारी का मैसेज मिला और उन्होंने दिल्ली के बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच की.
बेटी पर दामाद करता था शख्स
फोन नंबर को रांची से ट्रेस किया और बाद में अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिनाजुल अंसारी ने स्वीकार किया कि उसके अपराध के पीछे पारिवारिक मामला था. उसने दावा किया कि उसके दामाद ने उसकी बेटी पर प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया और इस बारे में अंसारी से बात की. इसके बाद हंगामा मच गया.
अंसारी ने दावा किया कि वह गुस्से में था और अपनी बेटी के साथ घर से निकल गया. बाद में उसने बदला लेने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंत्री को संदेश भेजने के लिए अपने दामाद द्वारा खरीदे गए फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया. फोन दामाद ने अपनी बेटी के लिए खरीदा था. सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी ने झारखंड के एक विधायक को भी ऐसा ही संदेश भेजा था, लेकिन विधायक ने इसकी शिकायत नहीं की.
50 लाख की मांगी फिरौती
अधिकारियों ने बताया कि रांची से सांसद सेठ को पिछले शुक्रवार को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उपायुक्त सहित दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेठ से मुलाकात की.
(इनपुट भाषा से भी)