Ranchi New Delhi Rajdhani Express: रांची-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन (Ranchi New Delhi Rajdhani Train) बृहस्पतिवार से बरकाकाना (Barkakana) के बजाय नवनिर्मित लोहरदगा-टोरी (lohardaga-Tori) मार्ग से होकर गुजरेगी, जिसके चलते अब ये ट्रेन (Train) रांची (Ranchi) से शाम सवा पांच बजे की बजाय शाम छह बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी. लोहरदगा-टोरी मार्ग से होकर जाने की वजह से 110 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और इससे 3 घंटे का समय भी बचेगा. लोगों ने रेलवे की इस पहल पर खुशी जाहिर की है.

  


भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने दी जानकारी 
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि ट्रेन संख्या 02453 रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन (Ranchi New Delhi Rajdhani Special Train) 11 नवंबर से बरकाकाना (Barkakana) के स्थान पर लोहरदगा-टोरी (lohardaga-Tori) से होकर गुजरेगी. इसके लिए ट्रेन (Train) रांची से शाम सवा पांच बजे के बजाय अब छह बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी.


अन्य स्टेशनों ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी. ज्ञातव्य है कि रेलवे ने केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद झारखंड (Jharkhand) में लोहरदगा-टोरी (lohardaga-Tori) रेल मार्ग को तैयार किया था जिस पर अब तक लोकल ट्रेनें ही चल रही थी. 



ये भी पढ़ें:


Jharkhand में खुलेंगे कृषि उपकरण बैंक, किसानों को मामूली किराए पर उपलब्ध होंगी खेती की मशीनें


Sohari Kohbar Painting: झारखंड की 5 हजार साल पुरानी सोहराई-कोहबर चित्रकला को मिला जीआई टैग, जानें- खास बात 


Road Accident: झारखंड में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, 75 तीर्थ यात्री हुए घायल