Jharkhand News: श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 मजदूरों की हुई वापसी, तीन महीने से नहीं मिली थी सैलरी
मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीलंका से मदद और घर वापसी की गुहार लगाई थी. उन्होंने दो अप्रैल को सोशल मीडिया पर भारत सरकार और झारखंड सरकार को संदेश भेजा था.
![Jharkhand News: श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 मजदूरों की हुई वापसी, तीन महीने से नहीं मिली थी सैलरी Ranchi News 19 laborers of Jharkhand stranded in Sri Lanka returned, salary was not received for 3 months Jharkhand News: श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 मजदूरों की हुई वापसी, तीन महीने से नहीं मिली थी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/db99d20f5e79f689d36b2d169b8440bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 श्रमिकों की घर वापसी हो गई है. ये श्रमिक गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद जिले के रहने वाले थे. ये श्रीलंका की जिस कंपनी में काम करते थे, उसने महीनों से इनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया था. उनके पासपोर्ट भी छीन लिए गए थे.
सीएम सोरेन ने की मदद
मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीलंका से मदद और घर वापसी की गुहार लगाई थी. उन्होंने दो अप्रैल को सोशल मीडिया पर भारत सरकार और झारखंड सरकार को संदेश भेजा था. संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और श्रीलंका में भारतीय उच्च आयोग से मदद हेतु आग्रह किया था. उन्होंने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष एवं श्रम विभाग को भी उचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिया था.
नहीं दिया था वेतन
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने इन मजदूरों से बात की तो यह पता चला कि वे 18 फरवरी 2022 से श्रीलंका में कल्पतरू पावर ट्रांजैक्शन लिमिटेड में फिटर के रूप में कार्य कर रहे थे. तीन महीने से ज्यादा होने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया और उन्हें खाने का भी पैसा देना बंद कर दिया गया था.
केंद्र और भारत सरकार का जताया आभार
वहीं सरकार और भारतीय उच्चायोग के हस्तक्षेप पर पांच मई को ठेकेदार और कंपनी द्वारा श्रमिकों के बकाया का भुगतान कर दिया गया. साथ ही सभी को देश वापसी हेतु हवाई टिकट भी कराया गया. सभी श्रमिक छह मई को रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: बीजेपी ने हेमंत सरकार पर लगाया SC समुदाय की अनदेखी का आरोप, दी ये चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)