Ranchi BJP Rally: झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने को लेकर हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है.
आक्रोश रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सीएम आवास घेरने बढ़े. कटीले तारों से बैरिकेडिंग के बावजूद कार्यकर्ता जबरन आगे बढ़ते रहे. पुलिस दनादन आंसू गैस के गोले दागे. इसके अलावा वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया. आरोप है कि भीड़ की तरफ से पुलिस पर पथराव किया गया. कटीले तारों वाली बैरिकेडिंग तोड़ दी गई है.
वहीं उधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर उनके साथ बर्बरता करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
वहीं झारखंड के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा जो वादा किया गया था रोजगार का वो मांग रहे थे. कुछ दिया नहीं और इसलिए झारखंड के कार्यकर्ता न्याय मांगने आए थे. बसें रोकी गईं. बंद किया गया सब जब कार्यकर्ता झुके नहीं तो दरी हुई सरकार ने बर्बर लाठीचार्ज करवाया. हेमंत सोरेन को बोलना चाहता हूं की तुम्हारे सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. हम डरेंगे नहीं झुकेंगे नहीं सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के परिसर को छोड़कर इसके 500 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी है. निषेधाज्ञा के तहत इस दायरे में सार्वजनिक सभाओं, रैलियों, धरना, प्रदर्शनों और पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यहां हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और पारंपरिक हथियार जैसे लाठी, भाले, धनुष और तीर ले जाने पर भी प्रतिबंधित है. साथ ही क्षेत्र में लाउडस्पीकर का उपयोग भी वर्जित है.
ये भी पढ़ें