Ranchi: जमीन घोटाले मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल से क्यों नहीं हो सकी पूछताछ, जानें वजह
Jharkhand News: जमीन घोटाला मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी ने जब पूछताछ शुरू की तो उनका कहना था कि बीमारी से अभी असहज हूं.
Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले मामले में न्यूक्लियस माल के मालिक चर्चित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा था. सोमवार को सुबह पौने ग्यारह बजे विष्णु अग्रवाल रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. ईडी ऑफिस में अंदर जाते वक्त उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें दो सहयोगियों के मदद से अंदर पहुंचाया गया. तीन घंटे तक वे ईडी (Enforcement Directorate) ऑफिस में रहे. ईडी ने उनसे जमीन घोटाले के संबंध में पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बीमार हैं. ईडी ने तीन घंटे तक उनके ठीक होने का इंतजार भी किया. इसके बाद दोपहर दो बजे उन्हें ईडी ने छोड़ दिया. इसके बाद वे बिना किसी सहारे के बाहर निकले और फिर अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए.
ईडी ने जब पूछताछ शुरू की तो विष्णु अग्रवाल ने कहा कि बीमारी से अभी असहज हूं. ईडी ने उनसे एक पेपर पर अपनी परेशानी लिखने को कहा, इसके बाद विष्णु ने पेपर पर लिखा कि बिना पूछताछ के ही वे जा रहे हैं. ठीक होने पर वे ईडी के सामने उपस्थित होंगे. सूत्रों के मुताबिक ईडी 4-5 दिनों में एक बार फिर विष्णु अग्रवाल को समन भेज सकती है.
फर्जी दस्तावेज पर जमीन खरीदने का आरोप
विष्णु अग्रवाल पर आरोप है कि चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज पर खरीदा है. ईडी का मानना है कि जिस चेशायर होम रोड की जमीन को उन्होंने खरीदा है, उसके रैयत के नाम में छेड़छाड़ करके फर्जी पेपर रिकॉर्ड में लगाकर रजिस्ट्री करवाई गई है. आरोप ये भी है कि निलंबित आईएएस छवि रंजन को गोवा टूर के लिए फंडिंग किए हैं.
इनके केस को बहुत हद तक निलंबित आईएएस छवि रंजन के केस से जोड़ कर देखा जा रहा है. आपको बता दें कि छवि रंजन खुद प्रवर्तन निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. इनके डीसी रहते हुए जमीन मामले में दिए गए बड़े निर्णयों की भी जांच जारी है. जिसमें हर दिन छवि रंजन की मुश्किलें और बढ़ती जा रहीं हैं.
ये भी पढ़ें - Ranchi Land Scam Case: जमीन घोटाले में गिरफ्तार छवि रंजन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED अब इस मामले में करेगी जांच