Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में एक जूनियर डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. रविवार (20 अक्टूबर) देर रात रिम्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल से एक जूनियर डॉक्टर एक युवती के साथ छलांग लगा दी, जहां युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि ये सुसाइड का मामला हो सकता है.


दरअसल, करवा चौथ की रात जूनियर डॉक्टर और एक युवती हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूद गए. घटना की सूचना मिलते ही अन्य डॉक्टर मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद जूनियर डॉक्टर आकाश को शुरुआती इलाज दिया गया लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


वहीं जूनियर डॉक्टर के साथ छलांग लगाने वाली युवती की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने युवती की एमआरआई की. इसके साथ ही युवती का आगे का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही रांची की बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उधर अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि युवती हॉस्टल की है या बाहर की है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच में जुट गई है.  


युवती के कंधे में आई चोट
रिम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार (20 अक्टूबर) को करीब रात साढ़े दस बजे सुरक्षाकर्मियों ने एक आवाज सुनी, जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो वहां दो लोग खून में लथपथ थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवती के कंधे में चोट आई है. उन्होंने कहा अभी ये खुलासा नहीं हो पाया है कि घायल युवती रिम्स के बाहर की है या नहीं.


'सीसीटीवी कर रहे चेक'
अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी ये कह पाना मुश्किल होगा कि ये सुसाइड केस है या नहीं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन में बिखराव! AAP-शिवसेना UBT के बाद RJD ने भी कांग्रेस को दिखाई 'आंखें'