Ranchi Dancers Molestation Case: झारखंड (Jharkhand) के चान्हो थाना क्षेत्र (Chanho Thana) के रामदगा गांव (Ramdaga Village) में मंडा पूजा (Manda Puja) कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा (Orchestra) में आई डांसरों (dancers) के कपड़े बदलने के कमरे में ताक झांक करने का विरोध करने पर मंगलवार (31 मई) देर रात्रि बदमाशों ने गोलीबारी कर दो युवकों की हत्या कर दी जबकि इस हमले मे एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.


रांची (Ranchi) के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (Rural Superintendent of Police) नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने बताया कि पूरा विवाद बीती रात्रि ऑर्केस्ट्रा में आयी महिला डांसरों के साथ छेड़खानी से शुरू हुआ. उनके अनुसार, कुछ युवकों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो एक बदमाश ने विशाल नामक युवक को गोली मार दी और उसके पीछे खड़े राहुल नामक एक अन्य युवक को भी गोली लगी, जिससे दोनों की मौत हो गई.


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश डांसर के कपड़ा बदलने के कक्ष में बार-बार ताक झांक कर रहा था, जिसका लोगों ने विरोध किया. उन्होंने बताया कि मंडा पूजा के समापन के अवसर पर गांव में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी.


डांसरों से गंदी-गंदी हरकतें करने लगे बदमाश


पुलिस के अनुसार गांव वालों के मनोरंजन के लिए रामगढ़ से ऑर्केस्ट्रा पार्टी मंगवाई गई थी जिसमें कई डांसर भी शामिल थीं. यह कार्यक्रम रात के 10 बजे से सुबह के तीन बजे तक जारी रहा और इस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ. इसी बीच जब डांसर एक कक्ष में जाकर कपड़े बदलने लगीं तभी दो युवक उस कमरे में ताक झांक करने लगे और बाद में वे उनके कक्ष में जाकर उनके साथ गंदी-गंदी हरकतें करने लगे.


यह भी पढ़ें- Jharkhand High Court: सुनवाई के दौरान झारखंड हाई कोर्ट ने कहा- सरकार को नहीं भूलना चाहिए राजधर्म


गांववालों ने की बदमाशों को रोकने की कोशिश 


पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महिला डांसरों के साथ छेड़खानी कर रहे युवकों को वहां से जाने को कहा लेकिन उन्होंने सबको हथियार का भय दिखा कर शांत करवा दिया और एक बार फिर से डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने लगे. यह देखकर सागर नामक युवक ने छेड़खानी कर रहे लोगों का विरोध किया और उन्हें ऐसा करने पर बुरे अंजाम की चेतावनी दी.


भगदड़ का फायदा उठाकर भाग गए बदमाश


पुलिस के अनुसार इतना सुनते ही महिला डांसरों के साथ छेड़खानी कर रहे एक युवक ने विशाल को गोली मार दी. विशाल के पीछे ही एक और युवक राहुल भी खड़ा था. गोलीबारी में उसे भी गोली लगी जिससे मौके पर ही विशाल और राहुल दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार जब मौके पर मौजूद भीड़ ने बदमाशों को खदेड़ा तो उन्होंने भागते हुए भीड़ पर भी गोलीबारी की जिसमें राजा कुमार साहू नामक एक युवक को गोली लग गई . इससे भगदड़ मच गई जिसका फायदा उठाकर हत्यारे मौके से फरार हो गए.


टीम गठित कर दबिश दे रही पुलिस


पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि जिन लोगों ने ऑर्केस्ट्रा पार्टी में गोली चलाई है उनकी पहचान हो गई है, अब एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों से भी पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें- Giridih News: नक्सलियों ने पूर्व उप-मुखिया को घर में घुसकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल