Ranchi News: सहायक पुलिस कर्मियों के बाद अब पारा शिक्षकों ने बिगुल फूंक दिया है. रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे पारा शिक्षकों पर आज पुलिस की लाठियां चटकी. प्रदेश भर से आये पारा शिक्षकों ने मोराबादी मैदान में धरना प्रदर्शन किया. मोराबादी में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पारा शिक्षक आगे बढ़े. पुलिस भी पारा शिक्षकों को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए मुस्तैद थी.


आगे बढ़ रहे पारा शिक्षकों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. गौरतलब है कि पारा शिक्षक वेतनमान के साथ-साथ राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी पारा शिक्षकों ने सरकार को मार्च महीने तक का अल्टीमेटम दिया था. सरकार ने अब तक पारा शिक्षकों की मांग पर फैसला नहीं लिया है. आज झारखंड के अलग अलग हिस्सों से रांची पहुंचकर हजारों पारा शिक्षक मोराबादी मैदान में जुटे.


पारा शिक्षकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां


धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पारा शिक्षक निकले. पुलिस ने भीड़ को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. पारा शिक्षकों की मांगों में पीएफ का लाभ, झारखंड में द्वितीय आकलन परीक्षा का आयोजन जल्द करवाना और बिहार की तर्ज पर राज्यकर्मी का दर्जा देना शामिल है. आंदोलनकारी पारा शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान सरकार ने तीन महीने में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था.


आश्वासन के बावजूद नहीं मांग हुई पूरी


पिछले साढ़े चार साल में भी सरकार ने मांगें पूरी नहीं की. पारा शिक्षकों ने बताया कि पिछले 22 साल से राज्य में सेवा दे रहे हैं. राज्यभर में पारा शिक्षकों की संख्या 62 हजार के करीब है. गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को भी रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठी बरसी थी. 


Jharkhand News: प्रेमिका ने शादी का दबाव डाला तो हैवान बना प्रेमी, हत्या कर शव को पेट्रोल से जलाया, गिरफ्तार